स्कूल शिक्षा मंत्री ने एंबुलेंस, मैकेनाईज्ड लॉण्ड्री भवन तथा वेंटिलेटर सहित एक करोड़ रूपए लागत के स्वास्थ्य उपकरणों का किया लोकार्पण |
जिला चिकित्सालय रायसेन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने विधायक निधि से प्रदाय सर्वसुविधायुक्त नवीन एम्बूलेंस, नवनिर्मित मैकेनाईज्ड लॉण्ड्री भवन तथा वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड मण्डीदीप द्वारा प्रदाय डिजीटल एक्स-रे मशीन, वेंटीलेटर्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि नवीन एम्बूलेंस तथा वेंटीलेटर्स सहित स्वास्थ्य उपकरणों का लोगों को लाभ मिलेगा तथा ईलाज में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्धमान ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने सीएसआर से जिला चिकित्सालय को वेंटीलेटर, डिजिटल एक्सरे, हाईड्रोलिक टेबल सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं, जिसका मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाकर उनका तेजी से क्रियान्वयन किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले के विकास के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। रायसेन को सुंदर और विकसित बनाने के लिए काम किया जा रहा है। रायसेन नगर में सड़क निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त रायसेन में वेटनरी का महाविद्यालय भी प्रारंभ हो सके, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांची में उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किया गया है। इसी प्रकार गैरतगंज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों ने शासकीय कन्या स्कूल के लिए भवन की मांग की थी, जिसे प्राथमिकता से लेते हुए गैरतगंज में एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई। देहगांव के शासकीय स्कूल को भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय कन्या स्कूल रायसेन में भी 22 लाख रूपए की लागत से हॉल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक नीति को सरल बनाया गया है। प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भी काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड के डारेक्टर श्री एस पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री एलके खरे, सीएमएचओ डॉ एके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ बीबी गुप्ता, श्री हकीम उद्दीन भी उपस्थित थे। वर्धमान ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय को 66 लाख रूपए की लागत से दो पीडियाट्रिक वेंटिलेटर्स, एक आईसीसीयू के लिए एडल्ट वेंटीलेटर, डिजिटल एक्सरे मशीन, सीआर्म मशीन, दो हाइट्रोलिक टेबल एवं एक आर्थो अटैचमेंट टेबल उपलब्ध कराया गया है। |
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने किया जा रहा है काम- स्कूल शिक्षा मंत्री